Deputy Chief Minister and Finance Minister of Bihar Sushil Kumar Modi on Sunday said that some opposition parties were trying to create panic in the country over what he claimed to be a recurring "cyclic" slowdown in the economy during months of "saawan-bhado".
बिहार के वित्त मंत्री सुशील मोदी को हर दिन अख़बार में छपने की आदत है. इसलिए हर दिन उनका किसी न किसी विषय पर बयान अख़बार और सोशल मीडिया के माध्यम से आता है. लेकिन रविवार को देश में आर्थिक मंदी पर जो बयान आया उससे शायद देश के अर्थशास्त्री भी चिंता में डूब जाएंगे. सुशील मोदी के अनुसार यूं तो हर साल सावन भादो के महीने में मंदी होती है. लेकिन इस बार उनके अनुसार इसका शोर इसलिए मचाया जा रहा है कि चुनावी पराजय की खीझ उतर सके. निश्चित रूप से मोदी का ये बयान बेतुके बयानो में से एक है. अपने ट्वीट में मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा की और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे चौतरफा उपाय किये हैं. लेकिन इसका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा.वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार...'
#SushilModi #SushilModiSaawanBhado #SushilModiRecession